एक पंथ दो काज मुहावरे का अर्थ/वाक्य – Ek Panth Do Kaaj

अंग्रेजी की एक प्रसिद्ध कहावत है – “To Kill two birds with one stone. ” हिन्दी में उसी का अनुवाद है ‘एक तीर से दो शिकार’। ‘एक पंथ दो काज’ उसी कड़ी की कहावत है।

इस कहावत का तात्पर्य है कि किसी एक कार्य को करने चले और उसके साथ ही दूसरा कार्य भी सिद्ध हो गया।

माना कि हम राजगीर गए और वही से अपने एक मित्र से मिलने उसके गाँव चले गए। अथवा अशोक स्तंभ देखने हम सारनाथ गए और उधर से ही कहानी एवं उपन्यास सम्राट प्रेमचन्द के गाँव लमही चले गए।

इसी प्रकार कोई विद्यार्थी किसी स्थान पर प्रतियोगिता परीक्षा देने जाय और उसे वहाँ के दर्शनीय स्थान देखने का अवसर भी मिल जाय। विद्यार्थी विद्यालय जाता है पढ़ने के लिए, किन्तु वहाँ उसे जादू का खेल देखने को मिल जाता है।

इस प्रकार के अनेक उदाहरण हो सकते हैं। इन उदाहरणों से स्पष्ट होता है कि उद्देश्य है किसी एक कार्य के सम्पादन का पर एक ही रास्ते पर दूसरे कार्य का भी सम्पादन हो जाता है। अर्थात् लक्ष्य था एक कार्य का, उसके साथ ही दूसरा कार्य भी हो गया। इसी को कहते हैं एक पंथ दो काज’।

Final Thoughts –

आप यह हिंदी व्याकरण के भागों को भी पढ़े –



Leave a Comment