Simple Future Tense in Hindi – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Future Tense के पहले प्रकार Future Indefinite Tense के बारे में जानेंगे।
इस आर्टिकल से पहले आपने Tense के दो प्रकार Present Tense और Past Tense के बारे में जाना था जिनमे इन दोनों टेन्सो के सभी चार-चार प्रकार के बारे में पढ़े थे।
आपको पता ही होगा की Tense के तीनो प्रकार के भी चार-चार प्रकार होते हैं। जिनमे हम आज के इस आर्टिकल में टेंस के तीसरे प्रकार Future Tense और इसके चारो प्रकार क्या-क्या होते हैं।
इनके बारे में जानेंगे और फ्यूचर टेंस के पहले प्रकार Future Indefinite Tense के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
Kinds of Future Tense – फ्यूचर टेंस के प्रकार इंग्लिश में
1 . Future Indefinite Tense or, Simple Future Tense
2 . Future Imperfect Tense or, Future Continuous Tense
3 . Future Perfect Tense
4 . Future Perfect Continuous Tense.
“Simple Future Tense और Future Indefinite Tense” दोनों एक ही टेंस है जो की Future Tense का पहला प्रकार हैं बस इस टेंस के दो नाम हैं।
तो चलिए अब हम आज के इस आर्टिकल का टॉपिक Future Indefinite Tense के बारे में पढ़ते हैं जिसमे हम फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस का परिभाषा (Definition), रूल्स या इसे बनाने का फार्मूला (Formula) और उदाहारण (Examples) आदि के बारे में जानेंगे।
Future Indefinite Tense in Hindi | Simple Future Tense in Hindi with Examples
Simple Future Tense definition in English – That form of a verb which refers to that an action will take future time is said to be in the Simple Future Tense.
Simple Future Tense definition in Hindi – Verb का वह रूप जो दिखाता है की कोई कार्य भविष्य में समान रूप से होगा, उसे Simple Future Tense में कहा जाता हैं।
पहचान – हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में गा, गी, गे इत्यादि लगा रहता हैं।
अब हम फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस या सिंपल फ्यूचर टेंस का Examples पढ़ते हैं।
✅ Future Indefinite Tense में I और We के साथ “shall” का प्रयोग और बाकि सब Subjects के साथ “will” का प्रयोग किया जाता हैं।
1 . Affirmative Sentences Examples in Hindi and English
Future Indefinite Tense Rules / Formula – S + shall/will + v1 + O + other word.
Future Indefinite Tense Examples Hindi to English –
मैं जाऊँगा। – I shall go.
तुम काम करोगे। – You will do work.
राम पढ़ेगा। – Ram will read.
श्याम गाएगा। – Shyam will sing.
मैं काम करूँगा। – I shall do work.
मैं बाजार जाऊँगा। – I shall go to market.
मैं यह काम करूँगा। – I shall do this work.
बच्चे दौड़ेंगे। – The children will run.
मैं दिल्ली जाऊँगा। – I shall go to Delhi.
तुम पटना जाओगे। – You will go to Patna.
2 . Negative Sentences Examples in Hindi and English
Simple Future Tense Rules / Formula – S + shall/will + not + v1 + O + other word.
Future Indefinite Tense Examples Hindi to English –
हमलोग यह काम नहीं करेंगे। – We shall not do this work.
सीता नहीं गाएगी। – Sita will not sing.
मैं मदद नहीं करूँगा। – I shall not help.
वह तुम्हे गाली नहीं देगा। – He will not abuse you.
वह स्कूल नहीं जायेगा। – He will not go to school.
राम नहीं पढ़ेगा। – Ram will not read.
तुम नहीं जाओगे। – You will not go.
वे लोग काम नहीं करेंगे। – They will not do work.
मैं त्यागपत्र नहीं दूँगा। – I shall not resign.
आप कुछ नहीं करेंगे। – You will not do anything.
3 . Interrogative Sentences Examples in Hindi and English
Simple Future Tense Rules / Formula – Shall/Will + S + v1 + O + other word.
Future Indefinite Tense Examples Hindi to English –
क्या तुम घर जाओगे ? – Will You go to home?
क्या हमलोग गाना गाएँगे ? – Shall We sing a song?
क्या मैं पटना जाऊँगा ? – Shall I go to Patna?
क्या तुम मेरी मदद करोगे ? – Will you help me?
क्या राम पस्चताप करेगा ? – Will Ram repent?
क्या मैं नहीं पढ़ूँगा ? – Shall I not read?
क्या आप स्कूल नहीं जाएँगे ? – Will you not go to school?
क्या तुम नहीं जाओगे ? – Will you not go?
क्या वह मुझे नहीं पीटेगा ? – Will He not beat me?
क्या हमलोग बाजार नहीं जाएँगे ? – Shall We not go to market?
Final Thoughts –
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Simple Future Tense या Future Indefinite Tense के बारे में पढ़ा।
मुझे विस्वास है की आपको यह आर्टिकल सिंपल फ्यूचर टेंस के बारे में जरूर अच्छा लगा होगा। Future Tense का पहला प्रकार Future Indefinite Tense in Hindi के बारे में हमने आज के इस आर्टिकल में हमने जाना।
All Types of Future Tense in Hindi –